नर्सरी के लगाये गए पौधों का सम्पूर्ण विवरण
कार्य की प्रगति
ग्राम के समग्र विकास के लिये जिसमें वन प्रबन्ध के महत्वपूर्ण सिद्धान्त “CARE & SHARE” को मध्ये नज़र रखते हुए सामुहिक सम्पति (जो यहां के ग्राम वासियों की जीवन रेखा है) के प्रभावी विकास संरक्षण एवं प्रभारी प्रबन्धन कर समुचित लाभ का उपयोग कर रहे है, चारागाह क्षेत्र में पौधा रोपण, बीजा रोपण, जल एवं मृदा संवरक्षण औषधि एवं सुगन्धित पौधो के विकास एवं विपणन के सफल प्रयास किये है ।